दानापुर में पुलिस चौकी में लगी भीषण आग; मचा हडकंप, 5 रायफल और 200 जिंदा कारतूस जले

पटना। राजधानी पटना में गुरुवार दोपहर दानापुर थाने की सगुना मोड़ चौकी में भीषण आग लग गई। आग लगने से चौकी के अंदर मौजूद जवानों में हड़कंप मच गया। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन वो जब तक आई तब तक पूरी चौकी जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया। आग की लपटें इतनी भयावह है कि पूरा चौकी जलकर राख को गई। आग लगने के बाद आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस की गाड़ी और चौकी के अंदर रखीं 5 रायफलें भी जल गईं। 200 कारतूस भी खाक हो गए। चौकी के अंदर खड़े वाहनों के साथ पुलिस के हथियार भी जल गए। पुलिसकर्मी जब आग बुझाकर अंदर गए तो उन्होंने देखा कि हथियार के सिर्फ ढांचे ही बचे हैं। उसे निकालकर थाने पहुंचाया गया। वही पुलिस चौकी में कैसे आग लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी है। फिलहाल दानापुर अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए हैं। आग लगने कितनी क्षति हुई है। अभी इसका आकलन नहीं किया जा सका है। आग लगने के बाद जितना हो सका लोग जरूरी सामान और कागजात को बचाने की कोशिश की है। दानापुर के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में अचानक आग लगने के बाद आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू किया। वहीं थाना के जवान भी आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। वहीं आग की लपटे कम होने की बजाय धीरे-धीरे और ऊंची उठने लगी। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।

 

 

You may have missed