जमुई में 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
जमुई। बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पारण गांव में शुक्रवार को छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिवार वालों की नजर छात्रा पर पड़ती तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। छात्रा की पहचान घोड़पारण गांव निवासी किशोर तांती की 18 साल की बेटी नंदनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद रूम का दरवाजा तोड़ा। उसके बाद छात्रा को फांसी के फंदे से उतारा गया। ओडी केस दर्ज कर शव को शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया। छात्रा के फांसी लगाने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजन भी कुछ बताने में असमर्थ हैं। परिजन के मुताबिक किसी प्रकार का छात्रा को डांट फटकार नहीं लगाया गया था। सब कुछ ठीक ठाक था। अचानक छात्रा कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली। हालांकि लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचने के बाद रूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके गेट को तोड़ा गया है। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल घरेलू विवाद को लेकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि घटना के हर एंगल से जांच की जा रही है।