January 15, 2025

मुंगेर में ठगी के आरोप में नवादा के दो शिक्षक गिरफ्तार, विजिलेंस अफसर बनकर बनाते थे शिकार

नवादा। बिहार के मुंगेर जिले में ठगी के आरोप में दो शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक की पहचान नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के गौवरईया गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। साथ में गिरफ्तार लट्टन कमार सिंह खराट गांव के गनौरी सिंह का पुत्र है। शिक्षक खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताकर स्कूलों में निरीक्षण कर शिक्षकों से रुपए ऐठने का काम करता था। बताया जाता है कि गुरुवार को जिले के बरियारपुर प्रखंड में कन्या मध्य विद्यालय में दो शिक्षक पहुंच गए। दोनों को खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताया और वहां मौजूद स्कूल की शिक्षिका से सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा। साथ ही पैसे की भी डिमांड की। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई। पीड़ित शिक्षिका स्वीटी कुमारी ने बताया कि पहले तो फोन पर उनसे पैसे मांगे गए, उसके बाद स्कूल में पहुंचकर उन्हें धमकी दी गई। जिसके बाद उन्होंने बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया। मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नवादा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। ठगी करने वाला अनिल कुमार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तरहरा में 2010 से पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत है। अन्य शिक्षक की मानें तो अनिल कुमार प्रतिदिन अपने विद्यालय नहीं जाता था, बावजूद उसकी उपस्थिति दर्ज होती जाती थी। शिक्षक बताते हैं कि अनिल कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा का चहेता था। बीईओ और उनकी गैर मौजूदगी में भी विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों से मोटी रकम वसूलता था। गिरफ्तार लट्टन सिंह को झांसा में लेकर अपने साथ रखता था। लट्टन सिंह को शिक्षक बनने की चाहत थी। इसलिए नौकरी के झांसा में पड़कर शिक्षक का मदद कर रहा था। शिक्षक अनिल का पुराना रिकार्ड धोखाधड़ी से जुड़ा रहा है। पूर्व में पकरीबरावां के पंचायत समिति की बैठक में भी मामला उठा था। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छोटी तालाब के शिक्षक अनिल कुमार से वेतन भुगतान के नाम पर 30 हजार के चेक से 3 लाख रुपए की निकासी कर ली थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed