मार्केट को तिरपाल से घेर व दुकान का शटर उखाड नकदी समेत सवा दो लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले भागे बदमाश
संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के स्टेशन रोड के विश्वकर्मा मार्केट स्थित न्यू जयहिंद इलेक्ट्रोनिक्स दुकान का शटर उखाड कर बीते बुधवार की देर रात बदमाशों ने नकदी समेत करीब सवा दो लाख का टेलीविजन गायब कर दिया। घटना की जानकारी दुकानदार सह थाना के रहमतगंज निवासी मो0 मुस्ताक आलम को गुरूवार की सुबह हुई। इस संबंध में उसने अज्ञात के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जाकारी के मुताबिक स्टेशन रोड के विश्वकर्मा मार्केट में मो. मुस्ताक आलम की न्यू जयहिंद के नाम से इलेक्ट्रोनिक्स की एक दुकान है। रोज की भांति बीते बुधवार की रात भी मो. मुस्ताक आलम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। इधर देर रात बदमाशों ने विश्वकर्मा मार्केट को पूरब से तिरपाल से ढांक दिया और न्यू जयहिंद इलेक्ट्रोनिक्स दुकान का शटर उखाड दिया। उसके बाद बदमाश दुकान के काउंटर से 22,500 रूपए व दो विभिन्न साईज की 18 एलईडी टीवी उठाकर ले गए। गुरूवार की सुबह दुकानदार को मार्केट के रतन विश्वकर्मा ने मोबाइल से इसकी जानकारी दी। बाद में इस संबंध में दुकानदार मो. मुस्ताक आलम ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस घटना का सबसे रोचक पहलू तो यह है कि बदमाशों ने टीवी को ले जाने के लिए किसी मालवाहक वाहन का प्रयोग अवश्य किया होगा। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। इसबीच इस मामले में गुरूवार को पुलिस ने आसपास के कुछ दुकानदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड दी।
शहर में चोरी की बढती घटनाओं से व्यवसायियों में व्याप्त है दहशत
बीते एक सप्ताह के भीतर बुधवार की रात विश्वकर्मा मार्केट स्थित न्यू जयहिंद इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में हुई चोरी शहर में स्थित व्यवसायिक दुकानों में चोरी की तीसरी घटना है। गौरतलब है कि बीते 18 दिसंबर की रात थाना के अवध मार्केट स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान से बदमाशों ने नगदी समेत चार लाख का सामान गायब कर दिया था। उसके दो दिन बाद ही बदमाशों ने 20 दिसंबर की रात थाना रोड स्थित एक किराना दुकान से नगदी समेत 80 हजार का सामान गायब कर दिया था। इधर इन मामलों में फिलवक्त पुलिस खाली हाथ है और बदमाश चोरी की घटनाओं को निडर हो अंजाम दे रहे हैं। इसबीच चोरी की इन बढती घटनाओं से व्यवसायियों में अपने व्यवसाय की सुरक्षा को लेकर दहशत व्याप्त है।