December 26, 2024

पटना एम्स में दीक्षांत समारोह कल : नए डॉक्टरों को डिग्री बाटेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, CM नीतीश रहेंगे मौजूद

पटना। पटना एम्स में 19 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होगी। वही इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को पटना एम्स में ओपीडी नहीं चलेगा। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस दिन पहले से शेड्यूल किए गए ऑपरेशन भी नहीं हो पाएंगे। हालांकि, विशेष परिस्थिति में गंभीर रूप घायल मरीजों के इलाज के लिए इमरजेंसी, ट्रॉमा, आईसीयू चालू रहेंगे।
एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी राष्ट्रपति
बता दे की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 18 से 20 अक्टूबर की शाम तक बिहार के दौरे पर हैं। गुरुवार को वो एम्स पटना के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। वे एम्स पटना में 5:45 से 6:35 बजे तक बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगी। वही इस दौरान वो एम्स के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बाटेंगी। वही इस दीक्षांत समारोह के लिए एमबीबीएस, एमडी, एमएस और नर्सिंग सहित अन्य कोर्स के 243 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमे से सबसे अधिक 117 छात्र केवल एमबीबीएस कोर्स के हैं।
एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 18 से 20 अक्टूबर की शाम तक बिहार के दौरे पर हैं। आज वो एम्स पटना के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। वे एम्स पटना में 5:45 से 6:35 बजे तक बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगी। वह इस दौरान वो एम्स के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बाटेंगी। इस दीक्षांत समारोह के लिए एमबीबीएस, एमडी, एमएस और नर्सिंग सहित अन्य कोर्स के 243 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमे से सबसे अधिक 117 छात्र केवल एमबीबीएस कोर्स के हैं। वही एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गोपाल कृष्ण पाल ने बताया है कि दीक्षांत समारोह में अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर और स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। इस कारण से मरीजों को सीधे तौर पर देखने के लिए जूनियर और सीनियर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस कारण से 19 अक्टूबर को पूरे दिन पटना एम्स प्रशासन की सभी तरह की ओपीडी सेवा बंद रहेंगी। सिर्फ चुनिंदा सेवाएं ही उपलब्ध होंगी। ऐसे में आम लोग रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल न पहुंचे।
दीक्षांत समारोह में ये होंगे शामिल
पटना एम्स के इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ। भारती प्रवीण पवार की शिरकत करेंगी। दीक्षांत समारोह का यह कार्यक्रम रात के 8 बजे तक चलेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed