बिहार में जातीय जनगणना किसी विशेष पार्टी के खर्च पर कराई गई : राजेश भट्ट
पटना। लोजपा (रा) ने जातीय जनगणना को लेकर जदयू व राजद के बीच श्रेय लेने की मची होड पर तंज कसा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि राजधानी पटना में जातीय जनगणना के श्रेय को लेकर बैनर लगाकर पार्टी द्वारा अपने-अपने नेताओं को श्रेय देने की होड कितना वाजिब है? भट्ट ने आगे कहा की प्रदेश के मौजूदा सरकार में शामिल राजद व जदयू के नेताओं से सवाल किया है कि क्या बिहार में जातीय जनगणना किसी विशेष पार्टी के खर्च पर कराई गई है? आखिर जब जनगणना का कार्य सरकारी खर्च पर हुई तो फिर किसी पार्टी को इसका श्रेय लेना कितना तर्क संगत है। भट्ट ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार के घटक दलों में आपसी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससें स्पष्ट है कि माननीय नीतीश कुमार जी का सरकार से पकड़ बिलकूल खत्म हो गया है, सरकार अब कुछ दिनों की मेहमान रह गई है। भट्ट ने तंज कसते हुयें कहा कि राजद व जदयू को पोस्टर जारी कर बिहार की जनता को अवगत कराना चाहिए कि जातीय जनगणना की राशि का किसने कितना बंदरबांट किया है। भट्ट ने जातीय जनगणना से वंचित लोगों की पुर्नगणना कराने की सरकार से मांग की है।