सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : दशहरा से पहले मिलेंगी सैलरी, आदेश जारी
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, नीतीश सरकार ने प्रदेश के अराजपत्रित व राजपत्रित कर्मियों को दशहरा पर अग्रिम वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया है। बता दे की राज्य के सरकारी कर्मियों को दुर्गा पूजा के दौरान वेतन भुगतान समय से पूर्व करने को लेकर मंगलवार को आदेश जारी किया गया। वही इसके तहत सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान 18 अक्टूबर से करने का निर्णय लिया गया है। वही इसे लेकर वित्त विभाग ने बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 144 में निहित प्रावधानों के अनुरूप फैसला लिया है। इससे दुर्गा पूजा के अवसर पर कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब 18 अक्टूबर से वेतन भुगतान होने लगेगा।