December 26, 2024

हर दिन दयनीय होती जा रही है भाजपा की स्थिति, अधिकांश सीटों पर होगी जमानत जब्त : राजीव रंजन

  • चुनाव से पहले राज्य का माहौल खराब करने का किया जा सकता है प्रयास, सावधान रहे जनता : राजीव रंजन

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार राज्य की अधिकांश सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त होने की भविष्यवाणी करते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि बिहार में हर बीतते दिन के साथ भाजपा की हालत बद से बदतर होती जा रही है। साढ़े 9 वर्षों के अपने शासन में जनता के साथ किये एक भी वादा पूरा नहीं करने से आम जनता इनसे ऐसे ही नाराज है और अब जातिगत गणना का विरोध कर इन्होने अतिपिछड़ों को भी अपने विरोध में कर लिया है। इससे तय है कि भाजपा चाहे कितना भी ज़ोर लगा ले, आगामी चुनाव में यह लोग 2 या 3 सीटों पर ही मुकाबले में रहेगी व अधिकांश लोकसभा सीटों पर इनके प्रत्याशियों के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अपनी कमज़ोर स्थिति को भाजपा भी भांप चुकी है। खबरों के मुताबिक राज्य की असलियत बड़े नेताओं के सामने खुल गई है। इसीलिए अमित शाह व जेपी नड्डा यहां के लगातार दौरे कर रहे हैं। उन्हें समझ में आ गया है कि स्थानीय नेता, पार्टी का बन्टाधार करने में तुले हुए हैं।

इसीलिए उन्होंने पूरी कमान अपने हाथों में ले ली है। जदयू महासचिव ने आगे कहा कि भाजपा के नेता समझ गये हैं कि उनकी सत्ता के गिनती के दिन बचे हुए हैं, इसीलिए इस बात की पूरी संभावना है कि वह उन्माद फ़ैलाने के अपने अंतिम अस्त्र का प्रयोग करने का प्रयास करें। ऐसे भी लोग जानते हैं कि किसी भी राज्य का माहौल बिगाड़ कर वोटों की खेती करने में भाजपा को विशेषज्ञता हासिल है। कई राज्यों को देखें तो इन्होने सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ कर ही सत्ता हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। आज इनकी इसी राजनीति के कारण मणिपुर झुलस रहा है। वास्तव में धर्म के नाम पर लोगों को लड़वा कर अपना उल्लू सीधा करने में इनका कोई मुकाबला नहीं है। इसलिए सत्ता हाथ से फिसलते देख कर यह उसी दांव को आजमाने का प्रयास करें तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। लोगों को चाहिए कि उनसे सावधान रहें और यदि कोई भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश करते दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed