लोजपा (रा) कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई जे.पी की 101वीं जयंती, चिराग ने पुष्प अर्पित कर किया नमन
पटना। लोजपा (रा) के कृष्णापुरी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती धूमधाम व हर्षोंल्लास के साथ आयोजित की गई। वही इस अवसर पर उनके तैलीय चित्र पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चिराग ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की है और उन्हें जननायक के रूप में याद किया। आगे चिराग ने कहा कि देश के निर्माण में उनकी भूमिका सदैव अविस्मरणीय रहेगा। वही पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, मुख प्रवक्ता राजेश भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत, मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान, कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश भारती, प्रदेश महासचिव रीता गहलोत मौजूद थे।