नवादा में जमीनी विवाद में दो भाइयों में जमकर मारपीट, 7 लोग घायल
नवादा। बिहार के नवादा जिले में जमीन बटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष से 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पकरी बरमा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बिहटा गांव का है। जहां बीना चौहान और छोटेलाल चौहान के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में दोनों तरफ से जमकर लाठी और डंडे से एक दूसरे पर हमला किया। बिना चौहान का आरोप हैं कि मेरे परिवार के साथ मेरे चचेरे भाई छोटेलाल चौहान ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। देर रात उसने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें महिला पुरुष सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बिंदु चौहान ने बताया कि यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा है। तीन कट्ठा जमीन को लेकर दोनों के बीच 2012 से ही विवाद चल रहा है। छोटेलाल चौहान ने बताया कि मेरे तरफ से भी तीन व्यक्ति घायल है। हम लोगों की जमीन पर मेरे ही चचेरे भाई कब्जा करना चाहते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ है। मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही बरमा के थाना प्रभारी रवि भूषण ने बताया कि जमीन को लेकर यह विवाद हुआ है। आपस में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल वालों की इलाज चल रहा है।