बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी: 79 फ़ीसदी अभ्यर्थी सफल, बोर्ड ने 15 दिनों में परिणाम देकर बनाया रिकॉर्ड
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीईटी 2023 का रिजल्ट मंगलवार जारी कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित किए। परीक्षा में कुल 428387 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 3 लाख 726 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या प्रतिशत 79.9% है। बीएसईबी सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट का इंतजार फाइनली समाप्त हो गया है। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों का एलान अपने शेड्यूल के अनुसार दोपहर ढाई बजे कर दिया गया है। परीक्षार्थी नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। नतीजों में 79 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। बिहार बोर्ड की ओर से एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 04 से 15 सितंबर, 2023 के बीच किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की सहलियत के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति उठाने का मौका दिया गया। आनंद किशोर ने बताया कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 दिनों के अंदर ही परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया है, जो अब तक का सबसे फास्ट जारी किया गया रिजल्ट है। बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड बना दिया गया है। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा सफल नहीं हुए हैं उन परीक्षार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब प्रत्येक वर्ष दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हों सभी फिर से तैयारी करें और बहुत जल्द अगली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पूरी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा में बैठें मेहनत उनके कदम चूमेगी। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि क्वालिफाइड और नॉट क्वालिफाइड की ही सूचना परीक्षा फल में रहेगी। मेरिट लिस्ट या मेधा क्रमांक का प्रावधान राज सरकार के निर्णय के अनुसार इस एसटीईटी परीक्षा में नहीं किया गया है और अगली परीक्षा में भी फिलहाल विचार नहीं है।