पटना में विवाहित की मौत : पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल, यह पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के पिरवेश कॉलोनी का है। जहां, पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या तकर दी। वही इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक महिला के पिता ने ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक महिला के गले पर निशान है। वही मृत महिला की पहचान गोपालगंज निवासी 22 वर्षीय फरीदा आफरीन के रुप में हुई है। पिता के अनुसार, फरीदा की शादी साल 2019 में शाहीन अनवर के साथ हुई थी। बेटी की मौत की खबर सुन कर ससुराल पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि शादी से लेकर आज तक पति और ससुराल वाले आफरीन पर काफी जुल्म ढाते थे और आखिरकार आज उसकी हत्या करके ही दम लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच पर जुट गई है। मृतक के पिता ने बताया की उसका शोहर उस पर बहुत जुल्म ढाता था। सास व ननद सब मिलकर परेशान करती थी। हमको कल फोन किया कि आफरीन की तबीयत खराब है अस्पताल ले जा रहे हैं। यहां आएं तो देखा उसकी मौत हो चुकी है। मेरी बेटी को मारा गया है।