September 8, 2024

पटना में 1 किलों गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कारवाई

पटना। बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का कारोबार लगातार फलता-फूलता नजर आ रहा है। जिस पर रोका लगाने के लिए मुख्यालय स्तर से सख्त कारवाई के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में ANTF की टीम व बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है। वही इसी कड़ी में आज पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पटना पुलिस ने 1 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि पटना के पॉश इलाका राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित चंद्र बिहार कॉलोनी मोड़ से राजू कुमार नामक युवक को एक किलो गांजा की खेप के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार, राजीव नगर थाना क्षेत्र के चंद्र बिहार कॉलोनी के पास ठेले नुमा खैनी गुमटी में गांजा सप्लाई करने की सूचना पर राजीव नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। जहां, से पुड़ियो में बना कर रखे गए लगभग एक किलो गांजे की खेप के साथ राजू को गिरफ्तार किया गया है। वही इस मामले पर राजीव नगर थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया है कि लोगों से गांजा बेचने की सूचना पर करवाई की गई है। बता दे कि पुछताछ में गिरफ्तार राजू ने कई खुलासे किया है। आरोपी ने गांजे की खेप को सप्लायर द्वारा दियर इलाके से पहुंचाने की कहीं बात कहा है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पटना पुलिस मुख्य गांजा तस्कर की तलाश में जुटी है। बताते चलें कि सूखे नशे ने अपने जद में कई युवाओं ने अपनी जिंदगी तबाह कर ली है। जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस की करवाई जारी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed