February 7, 2025

सीएए-एनआरसी के समर्थन में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

पालीगंज। रविवार को स्थानीय बाजार स्थित स्वामी सहजानन्द सरस्वती आश्रम से बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व बजरंग दल के नेता रवि कुमार व विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेश कश्यप ने किया। यह जुलूस पालीगंज स्थित स्वामी सहजानन्द सरस्वती आश्रम से निकाला गया। जुलूस में हजारों के संख्या में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक अपने हाथों में झंडे लेकर ‘एनआरसी का समर्थन हम करेंगे’ जैसे नारे के साथ बाजार के सड़कों व गलियों से गुजरें। जुलूस को पूरी पुलिस सुरक्षा के तहत निकाला गया था। इस दौरान पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय ने पालीगंज इंस्पेक्टर सुशील सिंह, खिरिमोड़ व पालीगंज थाना अपने दलबल के साथ जुलूस के दौरान सुरक्षा में तैनात थे। यह जुलूस पूरे बाजार का भ्रमण कर पुन: स्वामी सहजानन्द सरस्वती आश्रम पहुंचकर समाप्त हो गया। मौके पर पालीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, बंशीधर शर्मा, दुल्हिन बाजार मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार, अखिलेश्वर शर्मा, भाजपा नेता रवि गुप्ता, दीपक कुमार, राहुल उर्फ पिंटू कुमार, विकास आर्या, शशिकांत आर्या व लाला कुमार के अलावे हजारों समर्थक मौजूद थे।

You may have missed