September 8, 2024

देश में दो दिनों में एक लाख से अधिक लोगों का ऑनलाइन बना आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

नई दिल्ली। देश में गरीबी रेखा के नीचे के नागरिकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाले आयुष्मान कार्ड बीते दो दिनों में एक लाख से ज्यादा संख्या में बनवाए गए हैं। ये कार्ड ऑनलाइन आयुष्मान एप के जरिये बनवाए गए। ये कार्ड आयुष्मान भव अभियान के तहत बनाए गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है। मांडविया ने एक्स के जरिये संदेश जारी कर बताया है कि आयुष्मान भव अभियान के शुरूआती दो दिनों में आयुष्मान एप के जरिये एक लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आयुष्मान भव अभियान की शुरूआत की है। यह समाज के आखिरी व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का केंद्र सरकार का कदम है। इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा था कि इस अभियान से समाज के कमजोर वर्ग को संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा देने के सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आयुष्मान भव अभियान के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को त्रिस्तरीय स्वास्थ्य लाभ की सुविधा हासिल होगी। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा आयुष्मान कार्ड योजना केंद्र सरकार के बड़े उद्देश्य सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत उठाया गया कदम है। इसमें समाज में सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने और किसी के पीछे न रह जाने का उद्देश्य निहित है। इस नए अभियान के जरिये भारत हर व्यक्ति को कम कीमत में हर तरह स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का अध्याय लिख रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed