January 15, 2025

राज्य में बीते 24 घंटे में डेंगू के 134 मरीज मिले, पटना और भागलपुर बना हॉटस्पॉट

पटना। बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर बरपा है। पूरे प्रदेश में अब तक डेंगू के 134 नए मरीज मिले हैं। राजधानी पटना में ही 36 नए मामले सामने आए है। वहीं कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 700 हो गई है। पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 298 हो गई है। भागलपुर दूसरे नंबर पर है, यहां रविवार को 19 नए मामले सामने आए हैं। डेंगू को लेकर सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 675 हो गई है। जिसमें अकेले पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 298 है। पटना में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 34 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें 24 बेड टाटा वार्ड में वयस्कों के लिए रिजर्व है, जबकि शिशु रोग विभाग में 10 बेड का डेंगू वार्ड बच्चों के लिए तैयार किया गया है। नगर निगम द्वारा प्रतिनियुक्त डॉक्टर विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं। उधर भागलपुर में भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। इस बीमारी के मामले में भागलपुर दूसरे नंबर पर है। रविवार को भागलपुर में तिलकामांझी थाना के दारोगा समेत 21 नए मरीज मिले हैं। मायागंज अस्पताल में मरीज जमीन पर ही लेटकर इलाज करा रहे हैं। अस्पताल का कॉरिडोर तक मरीजों से भरा है। दीवार के सहारे स्लाइन चढ़ाई जा रही है। पहले मायागंज अस्पताल 50 बेड ही डेंगू मरीजों के लिए रखा गया है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर टाइम से नहीं आते जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। बेड की कमी की वजह से जमीन पर मरीजों का इलाज कराना पड़ रहा है। हालांकि एक हफ्ते पहले ही भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मायागंज अस्पताल का निरक्षण किया था, उन्होंने मरीज की परेशानियों को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक से मिलकर डेंगू मरीजों के लिए खास व्यवस्था करने की बात कही थी। जिसके बाद मायागंज अस्पताल में फैब्रिकेटेड वार्ड को चालू करवा कर वहां 100 बेड की व्यवस्था की गई है, उसमें भी 76 मरीज भर्ती हो चुके हैं कई लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। अब तक कुल 34 मरीजों को छुट्टी दी गई है।
पटना का कई इलाका बना हॉटस्पॉट
बात राजधानी पटना की करें तो पाटलिपुत्र, बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। पटना में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। नगर निगम द्वारा प्रति नियुक्त डॉक्टर विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं इसके साथ ही डेंगू प्रभावित घरों में अपनी मौजूदगी में विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं। पटना में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए आईजीआईएमएस के ब्लड बैंक में अब दो शिफ्ट में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। डेंगू की रोकथाम, मरीजों के इलाज और उसके समुचित प्रबंधन की निगरानी के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना में 104 कॉल सेंटर सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। वहीं नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर स्मार्ट सिटी के वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले, डीएमडी और पीएस सिस्टम के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लड बैंक्स को प्लेटलेट्स रिजर्व रखने को कहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed