November 22, 2024

पालीगंज में भाजपा की ओर से किया गया वोटर चेतना कार्यशाला का आयोजन

पटना,पालीगंज। सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के धरहरा गांव स्थित मैरेज हॉल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से एक दिवसीय वोटर चेतना कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवेन्द्र कुमार शाही ने किया। वही मंच का संचालन भाजपा के पालीगंज विधानसभा संयोजक बिनोद कुमार ने किया। वही इस कार्यक्रम की शुरुआत BJP के संस्थापक सदस्य पं. दिन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया। वही इस मौके पर पर बी एल ए वन पालीगंज विधानसभा प्रभारी रामजन्म शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को 2024 की लोकसभा चुनाव के तहत नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और संशोधन करने को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। वही उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ के वोटरो को विश्वास में लाने का प्रयास करना है। वही जिला महामंत्री नीरज तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ भी जनता को बताना है। बुथ मजबूत हो तो चुनाव में जीत सुनिश्चित हो जाती है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन ईमानदारी से करें। वही, सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि वोटर चेतन महाअभियान समिति घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम को वोटर लिस्ट में जुड़वाएगी। वही इस कार्य में किसी तरह की चुक ना हो इसके लिए कार्यकर्ता शक्ति केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्थानीय पदाधिकारी का भी सहयोग लेंगे। वही इस मौके पर भाजपा के पटना जिला महामंत्री रवि कुमार, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, मंडल अध्यक्ष जीत कुमार, अभिमन्यु कुशवाहा, रविंद्र रंजन आलोक शर्मा, सूर्यदेव सिंह, सीमा देवी, जन्नी कुमारी, कुंदन कुमार, मिथुन कुमार, राम निवास शर्मा, मधुसूदन कुमार व सिंधु कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed