November 23, 2024

पटना में तीन लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा; मुख्य सरगना गिरफ्तार, हथियार बरामद

पटना। राजधानी में बीते दिनों एक साथ तीन थाना क्षेत्र राजीव नगर, दीघा और आलमगंज में बैक टू बैक तीन लूट की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने फरार चल रहा मुख्य सरगना रोहित कुमार उर्फ चिकनी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि पकड़ में आया शातिर अपराधी रोहित कुमार उर्फ चिक्कनी अपने एक साथी विकास उर्फ बिकटिया के साथ अपाची बाइक पर गोपालपुरथाना क्षेत्र के लंदन केक दुकान में पिस्टल के बल पर जबरन दुकानदार आदित्य को पिस्तौल का भय दिखाकर 5 हजार की लूट कर फरार हुए। वहीं इस घटना के बाद कुछ दूर आगे जाकर बजरंग इलेक्ट्रिकल्स दुकान में पिस्टल के बलपर दोनों अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। वहीं इस दौरान दुकानदार द्वारा अपराधी का पिस्टल पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू किया। जिसमें स्थानीय लोग इकट्ठा हुए। वहीं इस दरम्यान किसी ने रामकृष्ण नगर थाने की गस्ती टीम पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की पकड़ में आए अपराधी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वही मामले को लेकर पूर्वी एसपी ने कहा कि पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और अपाची बाइक बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल दूसरा सहयोगी अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठा फरार होने में कामयाब हो गया है। फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed