लोस चुनाव जीतकर फिर सत्ता में आएंगे पीएम मोदी, एनडीए के सामने इंडिया की कोई चुनौती नहीं : संतोष सुमन
पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा है कि इंडिया गठबंधन से हम लोगों को कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि देश भर के फैक्चर्ड माइंडेड लोगों ने यह गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन में वैसे भ्रष्टाचारी लोग हैं जिन्हें डर है कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आ जाएंगे तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उदयनिधि स्टालिन और गोपाल मंडल की टिप्पणी को भी गलत बताया। संतोष सुमन ने सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडू के मंत्री उदय निधि स्टालिन की टिप्पणी को अशोभनीय बताया। उन्होंने कहा कि कोई किसी धर्म को माने उससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन सनातन धर्म को लेकर जो टिप्पणी उदय निधि स्टालिन ने की है वह कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने उदयनिधि की टिप्पणी की निंदा की है। संतोष सुमन ने लालू यादव पर गोपाल मंडल द्वारा की गयी टिप्पणी पर कहा कि यह गलत है। हम लोग भले ही अलग-अलग राजनीतिक दल में रहें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन, किसी भी आदमी के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है। उन्होंने गोपाल मंडल को सलाह देते हुए कहा कि किसी पर भी इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।