November 22, 2024

इंडिया गठबंधन के संयोजक पर बोले लालू यादव; सारी बातें कल की बैठक में साफ हो जाएगी, मायावती पर भी कसा तंज

मुंबई/पटना। इंडिया गठबंधन में नीतीश और खड़गे में से कन्विनर कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि ये कल की बैठक में तय हो जाएगा। वहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा – हमने उन्हें बुलाया ही नहीं है। लालू बुधवार को मुंबई के अस्पताल में चेपअप के लिए पहुंचे वहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। लालू ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इंडिया गठबंधन का एजेंडा आने वाले समय के लिए तैयारी करना होगा। चुनाव नजदीक आ रहे हैं। अगर उम्मीदवार तय करने हैं तो हमें साथ बैठना होगा। जब उनसे गठबंधन के संयोजक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह कल तय किया जाएगा। वही नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का कन्वीनर बनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा- मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया था। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। शुरुआत से ही इस बात की चर्चा है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा। मुंबई में होने वाली इंडिया की तीसरी बैठक में 26 दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। मुंबई की बैठक में इंडिया गठबंधन का लोगो जारी किया जा सकता है।
लालू ने कहा था- कोई और भी हो सकता है कन्वीनर
पिछले दिनों गोपालगंज पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने साफ कर दिया था कि इंडिया का कन्वीनर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि कोई और भी हो सकता है। लालू प्रसाद ने कहा था कि इंडिया गठबंधन में संयोजक को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। अगली बैठक में सभी दलों के लोग मिल-बैठकर तय कर लेंगे। उन्होंने कहा था कि तीन-चार राज्यों का एक कन्वीनर बनाया जाएगा और सहूलियत के लिए राज्यों में भी संयोजक नियुक्त किए जाएंगे।
मायावती पर बोले लालू- कहां हमलोग बुलाए हैं उनको
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी 5 राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। विपक्षी दलों के इंडिया. गठबंधन की मुंबई बैठक से एक दिन पहले इस ऐलान से साफ हो गया है कि बसपा विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। मायावती के इस फैसले पर लालू यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हमने मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्योता नहीं दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती के फैसले जब राजद सुप्रीमो से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कहां हम लोग बुलाए हैं।
बैठक से पहले हेल्थ चेकअप के लिए पहुंचे लालू
31 अगस्त को मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है। इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपना हेल्थ चेक अप करवाया है। बुधवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. रामाकांत पांडा से आरजेडी सुप्रीमो के हार्ट की जांच की। जांच के दौरान सब कुछ सही पाया गया है। डॉ. ने आरजेडी सुप्रीमो का अपना वजन कम करने की सलाह दी है। किडनी ट्रांसप्लांटेशन के बाद लालू प्रसाद यादव ने वेट गेन किया है। वहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव की बैठक से पहले मुंबई चले जाने के कारण सियासी गलियारों में कई चर्चा चल रही है। बेंगलुरु की बैठक में नीतीश तेजस्वी और लालू साथ गए थे। ऐसे में ये माना जा रहा था कि मुंबई भी तीनों साथ जाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed