November 23, 2024

शिक्षक बहाली परीक्षा में 4 सितंबर से शुरू होगा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन, दो चरणों में आएगा रिजल्ट

पटना। बीपीएससी की ओर से 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा तो संपन्न हो गई है। अब 4 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक 9वीं और 10 वीं के साथ-साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। आयोग के द्वारा नोटिस जारी करके जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह प्रदेश में मूल निवासियों के लिए उनके जिला स्तर पर किया जाएगा। जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को बीपीएससी में आनलाइन आवेदन के समय अपलोड किये गये सभी दस्तावेजों का निर्धारित अवधि के भीतर निर्दिष्ट स्थान पर सत्यापन सुनिश्चित कराने को कहा है। आयोग द्वारा पहले ही इसकी जानकारी दी जा चुकी है कि रिजल्ट दो चरण में जारी किया जाएगा। पहले चरण में क्लास 9-10, 11-12 के परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। जो की 20 सितंबर के बाद आने की संभावना जताई जा रही है। वही दूसरे चरण में प्राइमरी परीक्षा यानी क्लास 1 से लेकर 5 तक का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है की सभी 9-12 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए तैयार रहना चाहिए जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed