November 23, 2024

पटना में डेंगू का कहर जारी: पांच नए मरीज मिले, 63 हुई कुल संख्या

पटना। राजधानी पटना में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। ये नूतन राजधानी, अजीमाबाद और फुलवारीशरीफ इलाके के हैं। इस सीजन में अबतक 63 लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं। डीएमओ डॉ. सुभाष प्रसाद ने कहा कि जिस इलाके में मरीज मिल रहे हैं। वहां फॉगिंग और दवा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही बचाव के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों में जांच और इलाज की व्यवस्था है। वैसे अभी मरीजों की संख्या अधिक नहीं है। बचाव करके ही इसे नियंत्रण किया जा सकता है। पानी जमा करके नहीं रखना है। यदि पानी जमा है तो उसे साफ कर दें या उसमें मोबिल या केरोसिन डाल दें। बच्चों को पूरा कपड़ा पहनाकर स्कूल भेजे। दिन में भी मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। तेज बुखार, शरीर और सिर में असहनीय दर्द, शरीर में चकत्ता निकलना आदि डेंगू के मुख्य लक्षण हैं। हेमोरेजिक डेंगू होने पर ब्लीडिंग भी संभव है। हेमोरेजिक डेंगू को खतरनाक माना जाता है। यदि इस तरह के लक्षण हों तो तुरंत जांच करा लेनी चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed