पत्रकार हत्याकांड पर बोले मुख्यमंत्री, कहा- हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है, आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे
पटना। बिहार के अररिया में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरीय अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने शुक्रवार को पटना हवाई अड्डा पर नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से बात की है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा की यह तो दुख की बात है, सब देख रहा है, हमको जानकारी मिली थी तो अधिकारियों को कह दिया है। क्या हुआ है हमको तो अभी मालूम चला यहां आ रहे थे तब देखें हैं। देख रहा है और तुरंत एक्शन भी होगा। वही इसके अलावा सीएम ने सूखाग्रस्त इलाकों को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कल ही हम सभी जगहों का निरिक्षण कर लेंगे, जहां भी 80 % प्रतिशत से कम है वहां भी हम देख रहे हैं। हम खुद जाकर सुखा ग्रस्त इलाका का जायजा लेंगे। हम एरियल सर्वे पर भी जाएंगे और सभी चीजों को देखेंगे। सभी चीजों को लेकर सरकार सहज है।
बता दे की अररिया के रानीगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार अहले सुबह की है। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पत्रकार के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से पत्रकार विमल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भाई के मर्डर केस में इकलौता गवाह था। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसके बाद अब सीएम ने इस मामले में जल्द एक्शन लेने की बात कही है। वही इससे पहले बीते कल सीएम ने कहा था कि- कहां आपराधिक घटना घट रही है। कितना कम है अपराध यहां। जरा फीगर देख लीजिये। बहुत कम है अपराध। कोई बिना मतलब का बोलता रहता है. क्योंकि मीडिया में वही चलता है जो वो लोग बोलता है।