November 22, 2024

पटना में खतरे के निशान के पास पहुचीं गंगा : दियारा इलाके में घुसा पानी, लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

पटना। नेपाल व बिहार में भारी बारिश से गंगा, गंडक व बागमती नदियां उफान पर हैं। वही राजधानी पटना में भी गंगा का जलस्तर बढ़ा है। वही निचले इलाके में पानी घुसने से प्रशासन अलर्ट मोड में है। पटना के गंगा किनारे के इलाकों में खेतों में पानी घुस गया है। वही इन खेतों में झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोग अब गंगा पाथ वे के सटे तटबंध पर शिफ्ट कर गए हैं। बता दे की बारिश के वजह से ये लोग यहीं पर प्लास्टिक की झोपड़ी बनाकर रहने का जुगाड़ बना रहे हैं। इन लोगों की सरकार से मांग है कि इनके भोजन और मवेशियों के लिए खाने पीने का इंतजाम किया जाए। वही इस मौके पर मौजूद पीड़ित किसान गौरी शंकर ने बताया की गंगा नदी का पानी खेतों में घुसने से कई समस्याएं हो रही हैं। खाने पीने के भी अब लाले पड़ रहे हैं। वहीं एक महिला ने सरकार से मांग की है कि रहने और खाने की दिक्कत तो हो ही रही है। मवेशियों को भी खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन, उससे भी बड़ी दिक्कत यह है कि बारिश तो वो और उनके मवेशी अब कहां जाएंगे। यही हाल बिंद टोली इलाके का भी है। वही इस इलाके में भी गंगा का पानी आने की वजह से यहां के लोगों ने भी गंगा पाथ वे के किनारे तंबू लगाकर रह रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों को सरकार से जल्दी से जल्द मदद की आस है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed