November 22, 2024

भूमि अधिग्रहण के 20 वर्ष के बावजूद मुआवजा नहीं मिला- बिहटा में किसानों ने सांसद तथा निदेशक का किया पुतला दहन

बिहटा.(अमित्रजीत) रविवार को बिहटा के राघोपुर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती के कर्मस्थली सह सीताराम आश्रम के समीप मेगा औद्योगिक पार्क प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अधिग्रहित भूमि से प्रभावित किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने एवं उनके जमीन पर निर्मित आईआईटी पटना के 15वी स्थापना दिवस पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया।वही स्थानीय पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव एवं आईआईटी निदेशक टी एन सिंह का पुतला फूंक जमकर विरोधी नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया ।किसानों का कहना था कि भूमि अधिग्रहण के 20 साल हो गए।आईआईटी पटना अपना 15 वां स्थापना दिवस भी मना रहा है।लेकिन भूमि अधिग्रहण के पूर्व किये वादा,सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा किसान किसानो को नही दिया गया।
वही सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता त्रयम्बक राज के कहा कि मेगा औधोगिक पार्क योजना के तहत की गई भूमि का अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को जबतक कानून संगत मुआवजा नहीं मिलता है आर पार की लड़ाई के लिए किसान तैयार हो गए है। हम जान देंगे लेकिन बिना मुआवजा लिये सरकार को चैन से बैठने नही देंगे।वही गुड्डू कुमार सिंह ने कहा की भूमि अधिग्रहण हर क्षेत्र व समाज के लिए विकास जरूरी है।लेकिन विकास की बलि चढ़ने वाले समाज को नजरअंदाज करना उचित न्याय नही है।भूमि अधिग्रहण कानून-2013 लागू है। सरकार को हर हाल में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा देना होगा।इस मौके पर संजय सिंह,श्याम सुंदर कुमार, सत्यानंद टूल्लु,बंटी कुमार,बिनोद सिंह,अमित्रजीत कुमार,रवि कुमार,गोपाल कुमार सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed