वीडियो वायरल: सासाराम रेलवे के बुकिंग पर्यवेक्षक को लुटेरे ने मारी गोली, भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी
तिलौथू (रोहतास)। प्रदेश में बढती अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद पुलिस प्रशासन कर रह हो, लेकिन उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जहां हत्याएं और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है तो वहीं लूट के बाद हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल रोहतास जिले के सासाराम में अपरधियों ने दिनदहाड़े रेलवे के बुकिंग पर्यवेक्षक को गोली मारकर 24 लाख रुपए लूट लिए। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी लुटेरों को पकड़ लिया, जिसके बाद भीड़ ने पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया। जानकारी अनुसार रेलवे के बुकिंग पर्यवेक्षक अशोक सिंह बैंक में रेलवे का पैसा जमा करने नगर थाना के पोस्ट आॅफिस चौराहा स्थित स्टेट बैंक गए थे। इसी दौरान घात लगाये लुटेरे ने उनपर हमला कर दिया। अपराधियों ने उनके हाथ से पैसों से भरे बैग को छिनने की कोशिश की। जब लूटेरे पैसों के बैग छिनने में असफल रहे तो उन्होंने अशोक सिंह को गोली मार दी और रेलवे के 35 लाख रुपये छीन कर भागने लगे। इस दौरान एक गोली एक महिला को भी लगी, जिससे वो भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद गोली की आवाज और चीख पुकार सुन पहुंचे स्थानीय लोगों ने लूटेरों को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लात, घूसों से मार-मारकर आरोपी को अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं खून से लथपथ आरोपी पर भीड़ लगातार बेल्ट और लात से वार करते रहे। जब इस बात की सुचना पुलिस को मिली तो आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल अशोक सिंह और महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लोगों की पिटाई से घायल लुटेरे को भी गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लुटेरे की पहचान पंकज गोस्वामी के तौर पर हुई है, जिसे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है तथा उसके पास से पुलिस को 6 जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस के मुताबिक रेलवे कर्मचारी बगैर गार्ड के ही बैंक में पैसे जमा करने आये थे। गोली लगने से घायल हुए दोनों लोगों समेत आरोपी लुटेरा जिसकी स्थिति गंभीर है इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।