बीजेपी हमेशा ही पार्टियां तोड़ने का काम करती है, अरुणाचल प्रदेश में भी हमारे विधायक तोड़े गए : ललन सिंह
- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- लोकसभा चुनावों में सभी चीजों का मिलेगा जवाब
- एनसीपी में टूट से हमारी विपक्षी एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा : ललन सिंह
- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को मिलेगी करारी हार : ललन सिंह
पटना। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। ललन सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी धन-बल के जोर पर ये सब काम करती है। ललन सिंह ने दो टूक अंदाज में कहा कि जब हम एनडीए में थे, तभी अरुणाचल प्रदेश में हमारे विधायकों को तोड़ दिया। ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश का चुनाव हारने वाली है। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की करारी हार होगी। हालांकि, उनसे जब बिहार के संदर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को छोड़ दीजिए, उनकी बात को मैं सीरियसली नहीं लेता। ललन सिंह ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को तो ललन सिंह के लखीसराय कार्यक्रम में बुलाया भी नहीं गया था। ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि नल-जल योजना में केन्द्र सरकार का एक भी पैसा नहीं लगा है। सुशील मोदी पर जमकर बरसते हुए ललन सिंह ने कहा कि वे गंभीर नहीं हैं और वे अपना स्थान सुरक्षित रखने के लिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। वहीं, महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में टूट पर ललन सिंह ने कहा कि इस टूट का विपक्षी एकता पर असर नहीं पड़ेगा। विपक्षी दल और मजबूत होंगे। बीजेपी बुरी तरह से घबरायी हुई है और दहशत में है। वहीं, यूसीसी के मुद्दे पर ललन सिंह ने कहा कि सभी लोगों की आम सहमति से ये होना चाहिए। हम सभी लोगों की यही राय है। वहीं, विपक्षी एकता की बैठक टलने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।