यूसीसी को केजरीवाल सरकार का समर्थन, आप ने विपक्षी एकता को दिया बड़ा झटका
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के घोषणा के बाद से ही देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध जारी है। वही इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने UCC के सपोर्ट में उतर गई है। आप ने बयान दिया है कि वह सैध्दांतिक रूप से UCC का समर्थन करती है। उनका का कहना है कि सभी की सहमति से समान नागरिक अधिकार लागू होना चाहिए। वही इस मामले में सभी दलों से बात होनी चाहिए। बता दें कि समान नागरिक अधिकार को लेकर देश में सियासी बयानबाजी जारी है। एक ओर कांग्रेस, JDU, TMC सहित कई विपक्षी दल लगातार UCC का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में आप का यह बयान सभी विपक्षी के लिए जोरदार झटका है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी UCC के समर्थन में लेकर बयान दिया था। जिसके बाद UCC को लेकर बहस और तेज हो गई थी। वहीं अब आप के समर्थन के बाद एक बार फिर देश में सियासी बयानबाजी तेज होने का कयाश लगाया जा रहा है। वही इस मामले को लेकर आप नेता संदीप पाठक ने कहा की सैद्धांतिक रूप से हम यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं। संविधान का अनुच्छेद 44 भी इसका समर्थन करता है। हालांकि, अनुच्छेद 44 कहता है कि UCC होना चाहिए लेकिन ये मुद्दा सभी धर्म संप्रदाय से जुड़ा है, इसलिए स्टेक होल्डर्स से आम सहमति बनानी चाहिए। बताते चलें कि UCC के हो रहे विरोध को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर मुसलमानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा हमें ध्यान रखना चाहिए कि संविधान भी देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके पक्ष में है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने वाले इसका विरोध कर रहे हैं।