पटना में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई,रजिस्ट्रार के यहां छापा,लाखों में रकम बरामद

पटना।बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निबंधन कार्यालय के एक रजिस्ट्रार के पटना स्थित आवास में छापामारी की है।इस बार भी भ्रष्टाचार की गंगोत्री की बड़ी मछली निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रार के आवास एवं अन्य ठिकानों पर निगरानी विभाग के दस्ते के द्वारा छापामारी की जा रही है। जिसमें बड़ी रकम बरामद होने की भी खबर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर मैं पदस्थापित निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के पटना समेत मुजफ्फरपुर आवास पर निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है।पटना-आशियाना रोड स्थित मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के 206 नंबर फ्लैट में निगरानी विभाग की तरफ से लगातार छापेमारी जारी है। जिसमें अभी तक  60 लाख रुपए बरामद होने की सूचना है। समाचार लिखे जाने तक निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी थी।

You may have missed