कई कांडों के 3 वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

बाढ़। पटना पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान हत्या, लूट, डकैती जैसे कई कांडों के वांछित 3 कुख्यात अपराधियों को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताया जाता है कि बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह को गुप्त सूचना मिली कि पंडारक थाना अंतर्गत ग्वासाशेखपुरा गांव में हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों के वांछित कुख्यात अपराध कर्मी विनोद यादव, सुनील कुमार यादव और महेश यादव, सभी पिता स्वर्गीय शिवनंदन यादव, ग्वासाशेखपुरा, थाना पंडारक, जिला पटना को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन करने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसपी ने पंडारक थानाध्यक्ष को सूचित किया। पंडारक थाना के पुलिस कर्मियों ने ग्वासाशेखपुरा गांव की घेराबंदी कर दी और छापेमारी कर वांछित कुख्यात अपराधी विनोद यादव, सुनील कुमार यादव और महेश यादव तीनों पिता स्वर्गीय शिवनंदन यादव को अवैध हथियार एवं 15 जिंदा गोली के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं 15 जिंदा गोली बरामद की है।
