पटनासिटी में बदमाशों ने कुख्यात अपराधी को गोलियों से भूना, दहशत से इलाके की सभी दुकानें बंद
पटना। राजधानी के पटनासिटी में बदमाशों ने मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर, फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई और आसपास के दुकानें बंद हो गई। वारदात मिर्चाई गली के विपरीत दक्षिणेश्वर मंदिर के नजदीक हुई। मृतक स्वर्ण कारोबारी की पहचान पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार उर्फ टेनी के रूप में हुई है। पटनासिटी चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि विनोद कुमार एक कुख्यात अपराधी रहा है। पूर्व में भी कई मामले उस पर दर्ज है। पटना सिटी के कल्लू दलाल हत्याकांड में भी वह अभियुक्त रहा है और लगभग 1 साल पूर्व जेल से छूट कर बाहर आया था। पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद पूरे मंडी में हंगामा का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि विनोद कुमार मंगलवार की सुबह किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर मिरचाई गली पहुंचे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में गोली लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, सुबह सवेरे हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंलाग रही है। किस कारण से कारोबारी की हत्या की गई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।