हैदराबाद के बाद बक्सर में दिखी हैवानियत-बलात्कार के बाद हत्या फिर लाश जलाया

पटना। हैदराबाद के बाद बिहार के बक्सर जिला से दिल को दहला देने वाली हैवानियत भरी हुई बलात्कार की एक बेहद शर्मसार खबर सामने आई हैं।बक्सर में हैवानो ने न सिर्फ एक युवती के साथ बलात्कार किया बल्कि गोली मारकर उसकी जान ले ली तथा शव को भी जला दिया।बक्सर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक बड़ी वारदात को अपराधियों नेअंजाम दिया है। अपराधियों ने एक युवती के साथ बलात्कार कर उसे गोली मार दी।सबूत मिटाने के लिए अपराधियों ने उसकी लाश को जलाने की कोशिश की। पुलिस अधजली अवस्था में युवती की लाश को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।

वारदात जिले के इटाढी थाना इलाके की है। जहां अपराधियों ने हैदराबाद जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक लड़की के साथ बलात्कार कर उसे गोली मार दी।वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खाली कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की लाश को कुकुढा बधार से बरामद किया गया।बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक पीड़िता की पहचान नहीं हो सकी है।लड़की की हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने युवती के अधजले शव को बरामद कर लिया है।मामले की जांच की जा रही है।उधर, युवती का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी बलात्कार की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की को काफी करीब से गोली मारी गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में और खुलासा हो सकता है। फिलहाल बक्सर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।