पैसों की जरूरत तो खुद के अपहरण की रच डाली साजिश, परिजनों से मांगी 10 लाख फिरौती की रकम

समस्तीपुर(संजय ज्योती)पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए एक युवक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रच डाली और परिवार वालों से फिरौती देने की मांग कर दी। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि पुलिस ने कार्रवाई कर उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार घटना के 12 घंटे के बाद ही शहर के एक होटल से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता कर सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने मामले का पर्दाफाश किया।

उन्होंने बताया कि दस लाख रुपये के लिए युवक ने खुद ही अपहरण का स्वांग रचा। इसमें उसकी पत्नी हीना कुमारी की भूमिका भी संदिग्ध है। घटना के बाद वह लगातार अपनी पत्नी से बात करता रहा। डीएसपी ने बताया कि इंटेलिजेंस और टेक्निकल सेल के सहयोग से 12 घंटे बाद शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से युवक को बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 11 बजे खानपुर सिरोपट्टी थाने के सिरोपट्टी निवासी रामश्रृंगार सिंह के पुत्र सुमित कुमार अचानक गायब हो गए। वह खानपुर मोड़ के समीप ही एक लाइन होटल चलाता है। इसके बाद बाइक शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में किराया लेकर एक रूम ले लिया। यहां मोबाइल से स्वजन को ,खुद के अपहरण की बात कही। परिजनों को बताया कि अपहर्ता उसे लखीसराय में रखे हैं। दस लाख रुपये फिरौती की रकम अकांउट में जमा करने का दबाव बनाने लगा। स्वजन ने बैंक अकांउट पर तत्काल पचास हजार रुपया अकाउंट जमा कर फिरौती की रकम जुटाने लगे।
इसी बीच पुलिस को मामले की भनक लग गई। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से दबोच लिया। होटल के बेसमेंट से उसकी बाइक व तीस हजार नकद बरामद हुआ है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में युवक से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, खानपुर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, पुअनि संजय कुमार, सअनि अनिल कुमार सिंह, सेक्टर मोबाइल गणेश कुमार, कौशल कुमार, अनिल कुमार, नवनीत कुमार, निशांत रंजन समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।