शिवहर में चिमनी भट्टा के मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में
पटना। बिहार सरकार के चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधियों ने शिवहर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।खबरों के मुताबिक प्रशाशन से बेखौफ़ अपराधियों ने शिवहर में चिमनी मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी है।खबर के मुताबिक शिवहर के तरियानी थाना के कुशहर सलेमपुर के पास अपराधियों ने चिमनी मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इंडिया इस हत्याकांड के बाद पूरे जिले में है भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।इस सनसनीखेज वारदात से जिले के अधिकांश लोग लचर होती पुलिस व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी पहले से वारदात को अंजाम देने के लिए घात लगाकर बैठे थे।इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मर्डर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। पुलिस का यह दावा भी है कि वो जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।