गोपालगंज में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,छह माह पूर्व भाई और पुत्र की भी की गई थी हत्या
गोपालगंज। प्रदेश के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के सासामूसा इब्राहिम मेमोरियल स्कूल के समीप बुधवार की शाम अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक इसी थाने क्षेत्र के मठिया हाता गांव का निवासी था।मृतक का नाम दिनेश प्रसाद था। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन पुलिस-प्रशासन के रवैये से आक्रोशित थे। बताया जाता है कि बुधवार को मठिया गांव के दिनेश प्रसाद गोपालगंज सिविल कोर्ट में अपने भाई व पुत्र की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए आया था। बाइक से लौटने के दौरान रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए। जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दिनेश को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि करीब छह माह पूर्व मृतक के भाई व पुत्र को जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों का आरोप था कि आरोपित पक्ष की ओर से केस उठाने का दबाव दिया जा रहा था। केस नहीं उठाने पर उसकी हत्या कर दी गई।