December 21, 2024

बेगूसराय में चॉकलेट का प्रलोभन देकर 4 वर्षीय मासूम के साथ युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक गांव में विगत 29 मई की संध्या 4 वर्षीय बालिका के साथ 21 वर्षीय युवक ने चॉकलेट खिलाने का प्रलोभन देकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। वही दुष्कर्म का आरोपी ओपी क्षेत्र निवासी अजय कुमार उर्फ भोकना है। वही पूरे गांव में चर्चा होने लगती है। वही बीते 2 मई की सुबह तक घटना की लीपापोती के लिए दबंगों की दर्जनों बार पंचायत बैठती है, लेकिन इस घटना की भनक मात्र एक किलोमीटर दूर छौड़ाही थाना तक नहीं पहुंच पाती है। वही इस घटना से पीड़ित बच्ची के साथ-साथ परिवार सदमे में हैं। मेडिकल जांच आदि प्रक्रियाएं चल रही है। वही पीड़ित परिवार ने आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है। वही बच्ची की मां द्वारा छौड़ाही ओपी में अंकित प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना 29 मई की संध्या को हुई थी। वही उसके बाद सामाजिक स्तर पर पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने की बात होती रही, जिस कारण थाना में प्राथमिकी अंकित कराने में देरी हुई है। दूसरी तरफ, आरोपी अजय कुमार उर्फ भोकना को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दे की 29 मई को साथ घटित घटना के चौथे दिन प्राथमिकी हो सका। वही इस बीच के 3 दिन दुष्कर्म पीड़ित चार वर्षीय पीड़ित बच्ची, उसके मां-बाप एवं अन्य स्वजन काफी मानसिक पीड़ा में रहे। बच्ची का ढंग से इलाज भी नहीं करा पाए। परंतु घटनास्थल से मात्र एक किलोमीटर दूर छौड़ाही थाना के पदाधिकारियों को घटना की भनक नहीं लगना लोगों को खटक रहा है। यह पुलिस की लापरवाही के साथ-साथ खुफिया तंत्र के भी निष्क्रिय रहने का प्रमाण है। वही इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि देर से घटना की सूचना मिली। वही सूचना मिलते ही प्राथमिकी अंकित कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed