रोहतास में 3 वर्षीय बच्चें का शव कुएं से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
रोहतास। बिहार के रोहतास थाना क्षेत्र के भुअरा गांव से 3 वर्षीय एक बच्चे का कुएं से शव बरामद हुआ है। बता दें कि बच्चा आयुष कुमार अपने ननिहाल गया हुआ था और ननिहाल में ही कुंए से बच्चे का शव मिला है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर के रहने वाले हरिहर चोरों का पोता आयुष अपने मौसी के साथ पिछले दिनों अपने ननिहाल गया हुआ था। लेकिन बताया जाता है कि 20 मई से ही बच्चा घर से गायब हो गया। जिसके बाद परिजन बच्चे की तलाश में लग गए। लेकिन बाद में बच्चे का शव एक कुएं से बरामद हुआ। परिजन आपसी रंजिश का भी मामला बता रहे हैं। पुलिस तमाम बिंदु पर जांच कर रही हैं कि आखिर बच्चा खुद कुएं में गिर गया या फिर किसी ने हत्या की नियत से बच्चे को कुएं में डाल दिया? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया हैं।