रालोसपा के आमरण अनशन में पूरी मजबूती के साथ खड़ी होगी वीआईपी,रालोसपा के आमरण अनशन के लिए मुकेश सहनी से मांगा सहयोग
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/11/63-5-1024x678.jpg)
पटना।पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा द्वारा 26 नवंबर को हो रहे आमरण अनशन के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से सहयोग मांगा। इस सिलसिले में उपेंद्र कुशवाहा आज वीआईपी के फ्रेजर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में जाकर मुकेश सहनी से मुलाकात कर उनसे आमरण अनशन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया, जिसे स्वीकार करते हुए वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने आमरण अनशन को समर्थन करने की बात कही और कहा कि वे पूरी मजबूती के साथ उपेंद्र कुशवाहा के साथ खड़े रहे हैं। साथ ही उन्होंने अनशन में खुद भी शामिल होने की बात कही।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इससे मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का रवैया शिक्षा विरोधी है। वह चाहती ही नहीं है कि प्रदेश में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हो। यही वजह है कि डेढ़ साल पहले केंद्र सरकार द्वारा देश भर में जितने केंद्र विद्यालय स्वीकृत हुए थे, सभी खुल गए। और बिहार में हिस्से के स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय राज्य सरकार के रवैये की वजह से आज तक नहीं खुल पाये हैं, जबकि केंद्र सरकार से पैसा मिल रहा है और लोग इस स्कूल के लिए जमीन देने को भी तैयार हैं।उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी केंद्रीय विद्यालय समेत शिक्षा के अन्य कई मुद्दों पर हम पहले से भी आंदोलनरत रहे हैं और अब शिक्षा के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं, जिसके लिए वीआईपी के अलावा भी अन्य पार्टियों से मिलकर हम समर्थन मांग रहे हैं। उम्मीद है बिहार के भविष्य को बचाने के लिए सभी दलों का हमें सहयोग मिलेगा।