डबल इंजन की सरकार में अपराध चरम पर-डॉ रामानंद,सरकार की विफलताओं को लोगों के बीच जाकर बताएं कार्यकर्ता
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/11/IMG-20191124-WA0073-768x1024.jpg)
फुलवारीशरीफ। संपतचक में राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में संपतचक प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार एवं उपाध्यक्ष वेद प्रकाश यादव को चुना गया। संपतचक के पूर्व प्रमुख पवन यादव के कार्यालय पर चुनाव प्रभारी अमरजीत मेहता एव्व सुधीर कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर राजद विधायक डॉ रामानन्द यादव ने संपत चक के सभी डेलीगेट और कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आम लोगों की जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करें । लोगो के बीच जाकर सरकार की विफलताओं को बताएं। विधायक ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराध चरम पर है। दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों द्वारा आम नागरिकों को गोली से भून दिया जा रहा है, लेकिन सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मौके पर पूर्व प्रमुख पवन यादव ,ओम प्रकाश चौटाला,आदित्य कुमार, मनोज यादव,उमेश यादव,अरविंद जवाहर ,राम कुमार यादव, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार व उपाध्यक्ष वेद प्रकाश को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।