सहरसा में बीच बाजार पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या,इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त

न्यूज़ डेस्क।प्रदेश में अपराधियों का मनोबल थमने का नाम नहीं ले रहा।नित्य दिन की तरह हत्याओं का सिलसिला आज भी जारी रहा।सहरसा जिले से बीच बाजार एक दुकानदार के हत्या की बड़ी खबर आई है।अपराधियों ने आज सहरसा में लाश गिराई है।मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना इलाके के पहाड़पुर बाजार की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बीच बाजार में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक धर्मवीर भगत 35 वर्षीय युवक था।धर्मवीर पहाड़पुर बाजार में अपनी पान की दुकान चलाता था। बीच बाजार में हुई हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत मच गई है।बताया जा रहा है कि बीती रात धर्मवीर पान दुकान पर बैठा था, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो हथियार बंद अपराधी पान दुकान पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।एक गोली धर्मवीर भगत के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है पुलिस का दावा शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ़्तारी हो जाएगी।

You may have missed