December 23, 2024

रेल पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्य को किया गिरफ्तार, 49 किलो गांजा की खेप बरामद

पटना। बिहार में अवैध तस्करों का गिरोह सक्रिय है। पुलिस इन सपर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। रेल पुलिस ने कार्रवाई कर गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। साथ ही रेल पुलिस ने 49 किलो गांजा की खेप को भी बरामद किया है। सोमवार को रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्य को 49 किलो गांजा की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी आरा के रहने वाले विपुल चंद्र पांडेय और दीपक करियर बॉय है। बताया जा रहा कि रेल पुलिस पुरुषोतम एक्स० के एसी कोच में सघन तलाशी करने लगे इसी बीच ट्रेन खुल गयी तो टीम द्वारा चलती ट्रेन में बी-3 के गेट पर एक युवक को देखा तो उसकी तलाशी ली गई तलासी के क्रम में इसके ट्रोली बैग से 28 किलो गांजा बरामद हुआ। जब उससे पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसका फुफेरा भाई बी-5 में है। उसके पास भी ट्रोली बैग है जिसमें गाँजा है। जिसके बाद टीम द्वारा बी-5 को चेक किया गया तो वहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम के द्वारा उसे रोककर ट्रोली चेक किया गया तो उसमें 21 किलो गाँजा बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार, राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा हाल के दिनों में गया जं० एवं डिहरी आॅन-सोन स्टेशन पर भारी मात्रा मे गांजा का खेप बरामद किया गया। साथ ही इसके साथ अवैध कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया था। वही जांच टीम को यह पता चला कि गाँजा का अवैध कारोबारियों का एक दो सदस्यीय दस्ता उड़ीसा के खुर्दा रोड से पुरुषोतम एक्स. से डिहरी आॅन-सोन ट्रोली बैग में गाँजा लेकर आने वाले है। इस सूचना के आधार पर रेल पुलिस उपाधीक्षक गया के नेतृत्व में रेल पुलिस निरीक्षक के साथ मिल कर कार्रवाई की है। वहीं दोनों से पुछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ये पहली बार इस तरीके के काम में लगे थे। इनके द्वारा बताया गया कि राहुल और विवेक उर्फ सावन का नेटर्वक दिल्ली हरियाणा, उत्तरप्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में फैला है।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed