राजीव हत्याकांड : परिचितों ने चाकू से गला रेतकर की थी हत्या तथा चाकू को फेंक दिया गया था पुनपुन नदी में

फतुहा। आखिरकार नदी थाना पुलिस ने गुत्थियों में उलझे राजीव हत्याकांड को एक महीने बाद सुलझा लिया है। ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के अनुसार मौजीपुर निवासी राजीव की हत्या बीते 20 अक्टूबर की रात मे गढोचक गांव में ही चाकू से गला रेतकर उसके परिचितों ने ही कर दी थी तथा चाकू को पुनपुन नदी में फेंक दिया गया था। उनके अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी स्थानीय नदी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी गढोचक गांव के ही छोटु उर्फ छोटन कुमार है जिसने राजीव की हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली है। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद के अनुसार यह गिरफ्तारी घटनास्थल पर स्थिति जन्य साक्ष्य व मोबाइल तकनीक के आधार पर की गई है।
पुलिस की माने तो घटनास्थल पर घटना के समय कौन कौन सा मोबाइल कार्य कर रहा था, यही तकनीक इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बताया जाता है कि राजीव रात्रि ग्यारह बजे के करीब गढोचक गांव पहुंचा था। वह शराब के नशे में था। वह वहीं एक घर के बाहर ओटे पर बैठ गया। इसी बीच आरोपी अपने सहयोगी के साथ वहां पहुंचा तथा राजीव से गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा। पुलिस के अनुसार आरोपी भी नशे में था। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने चाकू से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शरीर मे लगे ब्लड और घटनास्थल पर गिरे ब्लड को साफ कर दिया। इसके बाद चाकू को नदी में फेंक कर फरार हो गए थे।

You may have missed