पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया शव बरामद।

पटना। गुरुवार को सुबह सुबह पुलिस महकमे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने फोरलेन किनारे रसलपुर ग्रामीण पथ से एक चौबीस वर्षीय युवक का शव बरामद किया। युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली उसके मुख के पास जबड़े मे लगी थी। शव को देखने से युवक संभ्रांत परिवार का प्रतीत होता है। युवक के शरीर पर स्लेटी रंग का शर्ट तथा ब्लू जींस पड़ा था। पुलिस ने युवक के पास से एक वोटर आईडी कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है। वोटर आईडी कार्ड के अनुसार उसकी पहचान पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के केशरी नगर निवासी मृत्युजंय सिंह का पुत्र रवि प्रकाश के रुप मे हुई है। लेकिन उसकी हत्या किस कारण से तथा किन लोगों ने किया है, इस बात की खुलासा नही हो पायी है। पुलिस की माने तो युवक की हत्या बीते रात ही की गयी है। आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि अपराधी उसे किसी वाहन से यंहा पर लाकर उसकी हत्या कर दी तथा वाहन लेकर फरार हो गए। लेकिन जिस तरह से उस युवक के शव के पास फेंका गया आईडी व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है, उससे लूटपाट की घटना से भी इंकार नही किया जा सकता। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार जबतक उसके परिजन सामने नही आते तबतक कुछ भी इस सन्दर्भ में कहना मुश्किल है।

You may have missed