हाजीपुर में दबंग छात्रों की गुंडागर्दी : मामूली विवाद में छात्र की बेरहमी से पिटाई, सामने आया वीडियो
हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकरी के अनुसार, 3 दबंग छात्रों द्वारा एक छात्र की बेरहमी से कॉलेज परिसर में पिटाई की जा रही है। वही यह पूरा मामला हाजीपुर सुखदेव मुखलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय का बताया जा रहा है। वही वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता कि 3 दबंग छात्र द्वारा एक छात्र को पहले लात घूंसे से पीटा जा रहा। वही इसके बाद छात्रों ने उसकी बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की। घायल छात्र जदुआ गांव निवासी अखिलेश सिंह का पुत्र अनुराग कुमार है, जो बीते 9 मई को सुखदेव मुखलाल कॉलेज में एग्जाम देने गया था। वही घायल छात्र अनुराग ने बताया कि बीए पार्ट वन का एग्जाम चल रहा था, जिसको लेकर 9 मई को एग्जाम देने गया था।
वही इसी दौरान उसके बगल में कुछ छात्र बैठे हुए थे, जो सिगरेट पी रहे थे। सिगरेट की धुआं अलग फेंकने को लेकर उसने विरोध किया था। उन सभी ने छात्र के साथ गाली-गलौज की। जब गाली गलौज करने की शिकायत अनुराग ने शिक्षक से की तो सभी छात्रों ने मिलकर अनुराग को लात घूसों से जमकर पिटाई की। वही दबंग छात्रों ने वीडियो बनाते हुए उसकी बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की। मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित छात्र ने कहा कि जब शिक्षक बचाने गए तो तीनों द्वारा ताबड़तोड़ बेल्ट चलाया जा रहा था। वही पिटाई से घायल हुए छात्र के पिता अखिलेश सिंह ने कहा कि घटना को लेकर अपने पुत्र के साथ नगर थाना पर गए थे, लेकिन थानेदार द्वारा आवेदन नहीं ली गई है। थानेदार सभी आरोपी की नाम मांग रहे थे। जबकि, किसी भी आरोपी छात्र को वे नहीं पहचानते हैं। कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने के कारण पीड़ित छात्र भी तीनों को नहीं पहचानता है।