भागलपुर के सुल्तानगंज में अपराधियों ने की बम बाजी,तीन व्यक्ति घायल,एक की हालत नाजुक

भागलपुर।प्रदेश के भागलपुर जिले से बड़ी वारदात की सूचना आई है।बेखौफ अपराधियों ने जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बम बाजी कर दहशत का माहौल कायम कर दिया है।इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है। अपराधियों द्वारा भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बमबाजी की गयी है।इस वारदात के साथ ही जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है।अपराधियों ने सुल्तानगंज में पुलिस थाने से कुछ दूरी पर ही बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज के जयनगर मुहल्ले में आपसी तनाव में अपराधियों ने बमबाजी की है। इस बमबाजी में तीन व्यक्ति घायल हुआ हैं।जिसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना सोमवार देर रात की है।बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स घायल अवस्था में फरार हो गया है।जबकि बमबाजी में घायल तीनों युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बमबाजी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची छानबीन में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

You may have missed