February 4, 2025

विद्युत स्पर्शघात से जान चली गयी,पूर्व विधायक सुमित सिंह ने दिलवाया मुआवजा

जमुई।सोनो प्रखंड अंतर्गत मोहनाडीह ग्राम निवासी मोहम्मद रफीक अंसारी की मौत आज 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो गई।बताते चले कि 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ था और उसमें विद्युत प्रवाह हो रहा था।इसकी सूचना मिलते ही फौरन जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी मौके पर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर ढाँढस बँधाये।साथ ही कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल 3000 रुपये की राशि दिलवाए और पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार की राशि भी आज दी जाएगी इसके अलावे शेष मुआवजा के लिए संबंधित अधिकारियों से बात किये जिसे जल्द से जल्द दिलाने की बात कही।मौके पर बसीर अंसारी जी,सोनो के जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी,जमाल अंसारी,डॉ निजामुद्दीन,मोहम्मद आशिक,खुर्शीद आलम, मोहम्मद बेचू जी,पूर्व मुखिया गीतानंद सिंह,पूर्व जिप प्रतिनिधि राजेन्द्र दास ,प्रभु राम ,मनोज बर्णवाल,गुसल मांझी,बदरुजम्मा,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

You may have missed