February 4, 2025

आरा में बड़ी वारदात-ग्रामीण बैंक से 55 लाख की लूट,दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया अपराधियों ने

पटना। प्रदेश के आरा जिले से बड़ी वारदात की खबर आ रही है।प्राप्त सूचना के अनुसार अपराधियों ने आरा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 55 लाख रुपए लूट लिए हैं।आरा के नवादा थाना क्षेत्र से इस बड़ी घटना की जानकारी मिल रही है। प्रशासनिक दावों की धज्जियां उड़ाते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने ₹55 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया है।खबर के मुताबिक आरा के नवादा थाना इलाके के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया है। हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का खौफ दिखाकर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर अपारधियों ने बैंक से 55 लाख रुपए की बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया। इतनी बड़ी लूट की खबर से आरा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।आरा पुलिस के अनुसार पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है।पुलिस का दावा है कि बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।किसी भी सूरत में घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।

You may have missed