निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई-16 लाख लेते गिरफ्तार हुए कार्यपालक अभियंता,कटिहार में थे पदस्थापित,छापामारी जारी
पटना।निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के मामले में एक बड़ी मछली पर कार्रवाई की है। प्राप्त खबरों के मुताबिक निगरानी विभाग ने कटिहार में पदस्थापित एक कार्यपालक अभियंता को गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी रिश्वत लेने के मामले में की गई है।रिश्वतखोर अभियंता को 16 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वतखोर अभियंता अरविंद कुमार कटिहार में पथ प्रबंधक के पद पर तैनात थे।शिकायत के मुताबिक अरविंद कुमार 83 करोड़ के प्रोजक्ट के लिए 83 लाख की घूस मांग रहा था। इस दौरान पहली किस्त 16 लाख रुपये लेते हुए रिश्वतखोर अभियंता को निगरानी ने आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में निगरानी विभाग के सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कटिहार में पदस्थापित अभियंता अरविंद कुमार किसी प्रोजेक्ट के लिए 83 लाख रुपये घूस मांग रहा है।जिसके बाद निगरानी ने उसे रंगे हाथ पकड़ने की प्लॉटिंग करते हुए आज पटना स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
खबर के मुताबिक निगरानी को जानकारी मिली कि रिश्वतखोर अभियंता के पास करोड़ों की संपत्ति है। जानकारी के उपरांत निगरानी विभाग के विशेष टीम द्वारा अभियंता के पटना स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है।निगरानी की टीम मिल रहे इनपुट के आधार पर विशेष तफ्तीश कर रही है बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता के द्वारा की गई अवैध कमाई को निगरानी विभाग ज़ब्त करने में जुट गई है।