पावापुरी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत,मची अफरा-तफरी
पटना।प्रदेश के नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।खबरों के मुताबिक पावापुरी थाना क्षेत्र में सकरी नदी में नहाने के क्रम में डूब जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया है। इस हादसे से आसपास के इलाकों में भय एवं तनाव का माहौल बन गया है।नालंदा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।खबर के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सकरी नदी में नहाने गए तीन बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि नहाने के दौरान तीनों बच्चे सकरी नदी में डूब गए जिससे तीनों बच्चों की मौत हो गई।बच्चों के डूबने से वहां सनसनी मच गई।इसकी सूचना प्रशासन को दी गई।सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है।इस बड़े बड़े दुर्घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।यह हादसा पावापुरी ओपी थाना इलाके की है।