इंटरमीडिएट परीक्षा में नंबरों से असंतुष्ट छात्र आज से करें स्कूटनी का आवेदन, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू

पटना। मंगलवार को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें इस साल छात्राओं ने तीनों ब्रांच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन जिन छात्र को अपने बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्टि है तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपना बोर्ड का नंबर देखने के बाद संतुष्ट नहीं है तो 23 मार्च यानी आज से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के लिए स्क्रूटनी का प्रोसेस गुरुवार, 23 मार्च से शुरू हो जाएगा। यह प्रोसेस 23 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च 2023 तक चलेगा। स्क्रूटनी के लिए फॉर्म भरने की आखरी तारीख 29 मार्च है। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही किया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
27 मार्च तक कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए भरे फॉर्म
इसके साथ ही जो छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे भी गुरुवार से आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों की एक या दो विषय में कंपार्टमेंट आयी है वे इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 23 मार्च 2023 से शुरू होकर और 27 मार्च 2023 तक भर सकते हैं। वही बिहार बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंटल एग्जाम का रिजल्ट 31 मई तक निकालने का टारगेट रखा गया है।
